BJP बिहार कार्यसमिति की बैठक आज से, 40 सीटों पर जीत का फार्मूला होगा तय
सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी में बीजेपी जी-जान स जुट गई है. दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के बाद मंगलवार से बिहार बीजेपी की दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक बोधगया में आज से शुरू हो रही है. इस बैठक में बिहार बीजेपी प्रभारी सह राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव समेत बिहार के सभी केंद्रीय मंत्री के साथ बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता शामिल होगें. इस कार्यसमिति में बिहार की चालीस सीटों पर जीत के साथ ही विपक्षियों के पोल खोलने की योजना बनायी जाएगी. बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक काफी महत्वपूर्ण इसलिए भी है क्योंकि दो दिन पहले ही राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राज्यों को चुनाव तैयारी से संबधित ख़ास निर्देश दिया था.
एनडीए के सभी घटक दलों के साथ मिलकर 2019 में क्लीन स्वीप का मंत्र बताते हुए बूथ को और मजबूत करने के साथ जनता से सीधा संपर्क कर केन्द्र कि जनकल्याण योजनाओ को घर-घर पहुंचाने को कहा है साथ ही एनडीए के सभी घटक दल के कार्यकर्ताओ को एकजूट होकर बूथ को मजबूत करने का निर्देश दिया है. पीएम ने यह भी निर्देश दिया है कि एनडीए के सभी घटक दल विपक्ष के झूंठ का पर्दाफाश करने के लिए विशेष अभियान चलायें. पीएम ने केन्द्र की एनडीए सरकार के साथ राज्य की सरकार के विषय में फैलाये जा रहे झूठ का खुलासा करने की सलाह दी है. कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों के साजिश का खुलासा भी जनता के बीच करने का टास्क प्रधानमंत्री ने दिया है. पीएम मोदी ने नोटबंदी,जीएसटी,एसटी-एससी कानून समेत सभी मुद्दों की सच्चाई से जनता को अवगत कराने का निर्देश दिया है.
बीजेपी इस बार बीजेपी लोकसभा चुनाव में “अजय भारत” “अटल भाजपा” के नारे के साथ उतरने वाली है . बीजेपी जनता को यह संदेश देगी कि उसके लिए नेशन फर्स्ट है और पार्टी दूसरे स्थान पर.इस बैठक में सीटों के बटवारे पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. क्योंकि सीटों के बटवारे में हो रही देर को लेकर सहयोगी दलों की बेचैनी बढी हुई है.