सिटी पोस्ट लाइव: आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती है. यह जयंती सूबे के हर जिले में मनाई जा रही है. इस बीच शेखपुरा में भी गांधी जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 27 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक लगातार सेवा समपर्ण पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है. वहीं, आज 2 अक्टूबर यानी कि गांधी जयंती के मौके पर प्राइवेट स्कूली बच्चों के साथ बड़ी संख्या में रैली निकाला.
इस रैली के जरिये उनके द्वारा लोगों के बीच एकजुट होने का संदेश दिया है. यह भाजपा कार्यकर्ताओं का जुलूस पटेल चौक दल्लू मोड़ से शेखपुरा चांदनी चौक तक आया. जिसमे स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय सदस्य प्रकाश कुमार व्रत और भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर बिंद ने कहा है कि सेवा समर्पण कार्यक्रम के तहत यह जुलुस बनाया गया है और इससे समाज में संदेश देना है.
उन्होंने कहा कि, गांधी जी जिस तरह से खादी पहनने का अपील किया करते थे, आज के समय मे जरूरी है कि खादी का प्रयोग किया जा सके. इसके लिये लोगो में जागरूकता लाने के मकसद से भी यह कार्यक्रम किया जा रहा है. वहीं, भाजपा नेतओं ने खादी कपड़े के विषय में कहा है कि, वोकल फ़ॉर लोकल है, इसलिए जरूरत है कि खादी वस्त्रों का प्रयोग अधिक किया जा सके.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट