J&K बीडीसी चुनावों में 280 ब्लॉक में से bjp ने 81 में जीत हासिल की, पीएम ने जताई प्रसन्नता
सिटी पोस्ट लाइव : जम्मू कश्मीर में गुरुवार को कराए गए ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिंल (बीडीसी) के चुनाव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसन्नता जताई है. राज्य से धारा-370 और धारा-35A हटाए जाने के बाद पहली बार कोई चुनाव कराया गया. बता दें जम्मू-कश्मीर में ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) के कराये गए चुनावों में 280 में से केवल 81 ब्लॉक जीते. भगवा पार्टी जम्मू संभाग के अपने गढ़ में लगभग एक तिहाई ब्लॉक हासिल करने में सफल रही, जिसमें से 148 में से 52 ब्लॉक जीते. पैंथर्स पार्टी ने आठ में जीत हासिल की, और शेष 88 बीडीसी में निर्दलीय अध्यक्ष चुने गए। भाजपा ने 2014 के चुनावों में जम्मू संभाग की 37 में से 25 सीटें जीती थीं.
बीजेपी की इस जीत पर पीएम मोदी ने प्रसन्नता जताई है. प्रधानमंत्री मोदी ने आज किए ट्वीट्स में कहा, ” मुझे यह बताते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि बीडीसी के चुनाव जम्मू, कश्मीर, लेह और लद्दाख में बहुत ही शांतिपूर्ण माहौल में कराए गए. इस दौरान कोई हिंसा नहीं हुई. यह दिखाता है कि लोगों की लोकतंत्र में आस्था है.” उन्होंने कहा, ”जम्मू, कश्मीर, लेह और लद्दाख में कराए गए बीडीसी के चुनाव में जीत दर्ज करने वाले लोगों को बधाई देता हूं.” उन्होंने कहा कि चुनाव इन क्षेत्रों में एक नए और युवा नेतृत्व की आमद को बताता है. यह आने वाले समय में राष्ट्रीय प्रगति में एक महत्वपूर्ण योगदान देगा.