सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड में सरकार पर अपनी पैनी नजर रखने के लिए प्रदेश में विपक्ष में बैठी बीजेपी ने छाया मंत्रिपरिषद का गठन किया है । यह मंत्रिपरिषद ठीक उसी प्रकार से रहेगा जिस प्रकार सरकार गठन के बाद सत्ता पक्ष अपने मंत्रिपरिषद का गठन करता है । बीजेपी का छाया मंत्रिपरिषद सरकार के मंत्रियों के किए गये कार्यों पर नजर रखेगा।
बीजेपी के छाया मंत्रिपरिषद के गठन पर प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि छाया मंत्रिपरिषद देश केकई राज्यों में अच्छे से काम कर रहा है। झारखंड के ही पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में भी छाया मंत्रिपरिषद का गठन किया गया है।सरकार के हरेक मंत्री के कामों पर छाया मंत्रिपरिषद के विधायक नजर रखेंगे जिससे वे भ्रष्टाचार नहीं कर सकेंगे। साथ ही इस छाया मंत्रिपरिषद का मुख्यमंत्री भी होगा।
वहीं बीजेपी की इस पूरी कवायद पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बीजेपी की पूर्व सरकार पर ही भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में तो वे सरकार का पूर्ण गठन नहीं कर सके अब छाया मंत्रिमंडल का क्या गठन करेंगे। उन्होनें कहा कि ये लोग छाया मंत्रिपरिषद का गठन इसलिए गठन कर रहे है ताकि अधिकारियों को डरा-धमका कर उनसे वसूली की जा सके ।