गिरफ्तारी वाली खबर पर अब भी गुस्से में हैं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, वीडियो जारी कर निकाली भड़ास

City Post Live - Desk

गिरफ्तारी वाली खबर पर अब भी गुस्से में हैं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, वीडियो जारी कर निकाली भड़ास

सिटी पोस्ट लाइवः दो दिन पहले यह खबर आयी कि बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और पश्चिम चंपारण से सांसद संजय जायसवाल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है और वे गिरफ्तार किये जा सकते हैं। मोतिहारी के एएसपी शैशव यादव ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश जारी किया है। इसके बाद से लगातर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ संजय जायसवाल गुस्से में हैं।

सोशल मीडिया पर जमकर उन्होंने भड़ास निकाली है। उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक पर एक वीडियो शेयर कर मोतिहारी के दो पुलिसकर्मियों को टूट पूंजीया करार दिया है बीजेपी अध्यक्ष ने उक्त वीडियो लोक सभा चुनाव के दिन संबंधित बूथ पर जो विवाद हुआ था वही वीडियो शेयर किया है जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडे से लैस होकर बूथ पर हंगामा कर रहे हैं और बेतिया से बीजेपी उम्मीदवार संजय जयसवाल को घेरे हुए हैं वही वीडियो शेयर किया है और मोतिहारी की पुलिस पर तल्ख टिप्पणी की है।

बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान बेतिया के बीजेपी प्रत्याशी संजय जायसवाल अल्पसंख्यक समाज की तरफ से दूसरे लोगों को वोट नही दिए जाने की खबर कर बाद घोड़ासहन के एक बूथ पर गए थे जहां ग्रामीणों ने भारी विरोध किया था और संजय जायसवाल पर हमला किया था बचाव में संजय जायसवाल के बॉडीगार्ड की तरफ से फायरिंग की गई थी.

ग्रामीणों के हमले में संजय जयसवाल की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी वहीं कई पुलिस की गाड़ी भी तोड़फोड़ की गई थी इसी मामले में जायसवाल समेत उनके समर्थकों पर ग्रामीणों ने घोड़ासहन थाने में केस दर्ज कराया था. संजय जायसवाल की तरफ से भी ग्रामीणों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कराया गया था.मोतिहारी ASPशैशव यादव की तरफ से केस को सही करार देते हुए संजय जायसवाल समेत सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दे दिया.

Share This Article