बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का बयान-‘केन्द्रीय नेतृत्व करेगा सीएम के चेहरे पर फैसला’

City Post Live - Desk

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का बयान-‘केन्द्रीय नेतृत्व करेगा सीएम के चेहरे पर फैसला’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में जेडीयू बीजेपी के बीच लगातार चल रहे तकरार के बीच बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. संजय जायसवाल का बड़ा बयान सामने आया है। संजय जायसवाल ने कहा है कि सीएम के चेहरे पर फैसला केन्द्रीय नेतृत्व करेगा। पार्टी की कमान मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए संजय ने कहा कि मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझ पर भरोसा किया और बिहार में इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी.

हमारा लक्ष्य प्रदेश में बीजेपी को और मजबूत करना है. उन्होंने अपनी कार्य योजना के बारे में बताते हुए कहा कि हरेक बूथ पर 200 सक्रिय कार्यकर्ता बनाना हमारा लक्ष्य है.संजय ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन इसलिए ही बना था कि विभिन्न दलों के नेता जेल जाने से बच सकें. तेजस्वी यादव से अब्दुल बारी सिद्दीकी और रघुवंश प्रसाद सिंह की परेशानी पर संजय जायसवाल ने कहा कि ये उनके दल का मैटर है. वो क्या करते हैं, किनका नेतृत्व करते हैं ये उनकी परेशानी और समस्या है.

Share This Article