BJP ने महागठबंधन के खिलाफ शुरू किया पोस्टर वार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में BJP ने महागठबंधन सरकार के खिलाफ पोस्टर वार शुरू कर दिया है.BJP ने पटना में एक पोस्टर लगाकर NDA शासन और महागठबंधन शासन की तुलना की है.BJP के प्रदेश कार्यालय के बाहर लगे बड़े पोस्टर में अपने लिए भाजपा ने लिखा है – जो किया सो किया. महागठबंधन के लिए उन्होंने लिखा है – सिर्फ ठगा. इस पोस्टर में भाजपा और महागठबंधन के बीच में लिखा गया है- फर्क साफ है.

इस पोस्टर में एक-एक करके भाजपा ने अपनी सारी उपलब्धियों को बताया है। तो वहीं, महागठबंधन की नाकामियों को बिंदुवार तरीके से लिखा गया है.भाजपा ने अपनी उपलब्धियां को गेरुए रंग में लिखा है, वहीं महागठबंधन की नाकामियों को काले रंग से लिखा है. पोस्टर के अंत में भाजपा ने अपने बारे में लिखा है, भाजपा सरकार का काम बेमिसाल। वहीं, महागठबंधन के बारे में पोस्टर में लिखा गया है कि महागठबंधन सरकार में केवल फर्जी दावे.

पोस्टर में भाजपा ने अपने अपने बारे में तर्क दिया है -वर्ष 2020-21 में रिकॉर्ड 36 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई और दलहन की खरीद को भी एमएसपी पर सुनिश्चित किया गया था.पीएम स्वास्थ्य योजना के तहत दरभंगा में दूसरे एम्स के निर्माण के लिए 200 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है.नई शिक्षा नीति के तहत बिहार में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में उपलब्ध कराई गई.पीएम आवास योजना के तहत वर्ष 2020-21 और 21-22 में कुल 9,53,284 घरों का निर्माण कराया गया.

भाजपा के पोस्टर पर JDU प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि BJP ने विशेष राज्य के दर्जे का पोस्टर में जिक्र नहीं किया. विशेष पैकेज का पोस्टर में चेक नहीं किया, पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने का जिक्र पोस्टर में नहीं किया. अभिषेक झा ने यह भी कहा कि देश की हालत भाजपा के नेतृत्व में लगातार खराब होती जा रही है. डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होता जा रहा है. यदि भाजपा इस बारे में भी पोस्टर में कुछ लिखती तो बेहतर होता.

Share This Article