कोरोना संकट के बीच जारी है राजनीति, BJP-RJD ने किया अंबेडकर जयंती मनाने का ऐलान

City Post Live

कोरोना संकट के बीच जारी है राजनीति, BJP-RJD ने किया अंबेडकर जयंती मनाने का ऐलान

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संकट में भी बिहार के राजनीतिक दल राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. लॉकडाउन के बावजूद बिहार बीजेपी और आरजेडी ने 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने की तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी के बाद राजद ने भी ऐलान कर दिया है कि संविधान निर्माता अंबेडकर की जयंती मनायी जाएगी.कोरोना को लेकर देश के हर मंदिर मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा बंद हैं लेकिन राजनीतिक दल बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाने की तैयारी में जुटे हैं.

इसकी शुरुवात बीजेपी ने की तो आरजेडी के नेता भला कैसे चुप रह सकते थे. सबसे पहले बीजेपी ने अंबेडकर जयंती मनाने का एलान किया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अंबेडकर जयंती मनाने को लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए गाईडलाइन जारी किया.नड्डा ने अपने कहा है कि अंबेडकर जयंती के मौके पर राज्यों के सीएम और जनता कम से कम दो स्लम बस्तियों में राहत सामग्री का वितरण करें. उनका यह काम अंबेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. वहीं उन्होंने कहा है कि माल्यापर्ण और राहत सामग्री वितरण को दौरान सोशल डिस्टेंसिग और हाईजीन का विशेष ख्याल रखें.  बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और जनता से जेपी नड्डा के गाईड लाइन का पालन करने का अनुरोध किया है.

बीजेपी ने जयंती समारोह मनाने का ऐलान किया तो आरजेडी के ‌प्रदेश ‌अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी तैयारी शुरू कर दी.उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों,सदस्यों को 14 अप्रैल को प्रखंड ,जिला एवं  राज्य कार्यालयों में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने का निर्देश जारी कर दिया.आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार इस अवसर पर इनके तैल चित्र पर माल्यार्पण होगा.इस दौरान सभी कार्यकर्ता-पदाधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखेंगे.आरजेडी के  प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि प्रदेश कार्यालय में दस बजे ‌दिन में कार्यक्रम आयोजित होगी।जिसमें पार्टी के नेता मौजूद रहेंगे.

Share This Article