BJP के राष्ट्रिय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी बोले- पार्टी में मिला बहुत सम्मान

City Post Live

BJP के राष्ट्रिय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी बोले- पार्टी में मिला बहुत सम्मान

सिटी पोस्ट लाइव :  BJP के राष्ट्रिय प्रवक्ता नियुक्त किये जाने के बाद आज पहलीबार पटना पहुंचे छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी का पटना एयरपोर्ट से लेकर पार्टी दफ्तर में जोरदार स्वागत किया गया. बैंड-बाजे के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका एअरपोर्ट और पार्टी दफ्तर में स्वागत किया.उनके  स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पर सैकड़ो बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे. जिन्होंने राजीव प्रताप रूडी का जोरदार स्वागत किया.

पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और PM नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया.उन्होंने  कहा कि मुझे जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, उसे मैं उसे पूरे मेहनत के साथ पूरा करूंगा.एनडीए में सीटों के बंटवारे पर रूडी ने कहा कि रामविलास पासवान NDA के अभिन्न अंग हैं. उनको अपने हक़ के अनुसार सीटें मिली हैं., ‘सौहार्द वातावरण में ये सबकुछ तय हुआ है.’ यह गठबंधन की एकजुटता को दिखाता है. हमारे देश के नेतृत्व का बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व का, CM नीतीश कुमार का और पासवान जी का समर्थन यह सब एक बड़ी टीम है.

मंत्री पद से हटाये जाने के बाद पिछले डेढ़ साल से वनवास झे रहे राजीव प्रताप रुढ़ी को आखिरकार पार्टी ने नई जिम्मेदारी सौंप दी है. गौरतलब है कि मंत्री पद से हटाये जाने के बाद पार्टी में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेवारी नहीं दिए जाने से नाराज राजीव प्रताप रूडी के पिछले दिनों JDU के प्रशांत किशोर के साथ हुई मुलाक़ात को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया था. ऐसा मन जा रहा था कि वो नया ठिकाना खोजने लगे हैं.लेकिन राजीव प्रताप रूडी ने सिटी पोस्ट लाइव से बातचीत में कहा कि मंत्री पद से हटाये जाने का उन्हें तनिक भी मलाल नहीं है. उन्हें सरकार से अगर बाहर किया गया था तो इसकी वजह उन्हें और ज्यादा अहम् भूमिका देने की होगी. उन्होंने कहा कि वो पहले भी पार्टी के प्रवक्ता रह चुके हैं. अगर पार्टी ने फिर से ये काम सौंपा है, तो इसे भी दिल लगाकर करूँगा.

राजीव प्रताप रूडी ने प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि उन्हें कौशल विकास मंत्रालय का काम सौंपा गया था. उसे भी दिल लगाकर किया. नीवं मैंने खडी की आज धर्मेन्द्र प्रधान की देखरेख में काम आगे बढ़ रहा है. पार्टी को लगता होगा मुझे और भी अहम् भूमिका निभानी है, इसलिए सरकार से बाहर किया होगा. रूडी ने कहा कि पार्टी में जो उन्हें मान-सम्मान मिला है, उसके लिए वो आभार प्रकट करते हैं. दो दो बार मंत्री बने. पार्टी के महत्वपूर्ण पदों को सँभालने का मौका मिला और अब राष्ट्रिय प्रवक्ता की जिम्मेवारी.

Share This Article