बीजेपी बोली-‘युद्ध के माहौल में पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हो, धिक्कार है तुम पर केजरीवाल’

City Post Live - Desk

बीजेपी बोली-‘युद्ध के माहौल में पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हो, धिक्कार है तुम पर केजरीवाल’

सिटी पोस्ट लाइवः पुलवामा आतंकी हमले के बाद दावा किया गया था कि शहादत पर सियासत नहीं होगी। मामला देश का होगा, सेना का होगा और देश की सुरक्षा का होगा तो राजनीति कतई नहीं होगी। सभी राजनीतिक दलों ने एक सुर में कहा था हम सरकार के साथ खड़े हैं। उस वक्त में जब हिन्दुस्तान के 40 से अधिक जवान शहीद हुई थे लोकतंत्र की यह खूबसूरती दुनिया में अपनी चमक बिखेर रही थी कि देश के नाम पर हिन्दुस्तान राजनीति नहीं करता, बात वतन पर आए तो सियासत भी एक सुर में बोलती है लेकिन विडम्बना रही कि चुनावी मौसम में और चुनावी तैयारियों की हड़बड़ी में देश के साथ खड़े होने का वादा भी टुट गया। राजनीति हुई और हो भी रही है। भारत के विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान में तकरीबन 50 घंटो तक रहे, उनकी वतन वापसी हो चुकी है लेकिन इस दौरान कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और हिन्दुस्तानी ावाम मोर्चा जैसे राजनीतिक दलों ने एयर स्ट्राइक का सबूत मांगा। दिल्ली विधानसभा में एक बयान देकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पाकिस्तान के हीरो बन गये। उनके उस बयान को बार-बार दिखाया गया जिसमें उन्होंने कहा कि मोदी जी चुनाव जीतने के लिए आपको कितनी लाशें चाहिए।’

उनके इस बयान को पाकिस्तानी मीडिया ने यह कहकर दिखाया कि पीएम मोदी को अपने घर में हीं सवालों का सामना करना पड़ रहा है। अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर अब दिल्ली बीजेपी हमलावर है। दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजेंदर पाल सिंह बग्घा ने ट्वीट किया-‘ आज ये व्यक्ति (अरविंद केजरीवाल) पाकिस्तान का सबसे बड़ा हीरो बन गयाहै। कहते हैं डायन भी 7 घर छोड़ देती है लेकिन मोदी से नफरत के कारण पाकिस्तान का भाषा बोलना वो भी उस वक्त जब युद्ध का माहौल है, हमारे जवान पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं, नीचता की नई पराकाष्ठा है। धिक्कार है तुम पर केजरीवाल।’

Share This Article