कल से CAB और NRP को लेकर BJP का शुरू हो रहा देशव्यापी जागरूकता अभियान.

City Post Live

कल से CAB और NRP को लेकर BJP का शुरू हो रहा देशव्यापी जागरूकता अभियान.

सिटी पोस्ट लाइव :CAA को लेकर कल रविवार से BJP का राष्ट्रव्यापी जागरुकता अभियान शुरू हो रहा है. दिल्ली में इस राष्ट्रीय अभियान की औपचारिक शुरुआत BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृहमंत्री अमित शाह करेंगे तो BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा गाजियाबाद में इस जागरुकता अभियान में शामिल होंगे. बिहार में इस अभियान की शुरुआत कल 5 जनवरी को BJP के प्रदेश अध्यक्ष डॉo संजय जायसवाल बेतिया से करेंगे. डॉo संजय जायसवाल कल बेतिया के स्टेशन चौक से सुबह 10 बजे संपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे और दोपहर 12 बजे महाराजा पुस्तकालय कैम्पस बेतिया में जनसभा को सम्बोधित करेंगे.

डॉo संजय जायसवाल ने इस अभियान को लेकर बिहार के समस्त लोगों से आह्वान करते हुए राष्ट्रहित में सीएए का समर्थन करने की अपील की है. डॉo संजय जायसवाल ने कहा कि, “विपक्ष सीएए और एनपीआर पर झूठ फैलाकर भय एवं भ्रम का माहौल बनाना चाह रहा है. लेकिन सभी को पता होना चाहिए कि CAA या NPR किसी में भारत के किसी भी नागरिक चाहे हिंदू हो या मुसलमान उनकी नागरिकता को लेकर न तो सवाल पूछा जायगा और न ही कोई कागज या सबूत माँगने की बात है. बल्कि यह पकिस्तान, अफगानिस्तान, बंगलादेश में धार्मिक प्रताड़ना के शिकार लोगों को मानवीय आधार पर सम्मान देने की बात है. इसमें किसी को क्या दिक्कत हो सकती है.

उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ झूठ, अफवाह व प्रोपोगंडा की बुनियाद पर बिना तथ्य की सतही राजनीति कर रहा है.भारत सरकार में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय कल  राजा उत्सव हॉल अशोक नगर कंकड़बाग, पटना में शाम 06.30 बजे संपर्क अभियान में शामिल होंगे. बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी कल शास्त्रीनगर, पटना के बिहार एड्स कंट्रोल सोसाइटी के निकट स्थित मधु मिलन कम्युनिटी हॉल में संपर्क अभियान में भाग लेंगे.

Share This Article