बालिका गृह कांड रेपकांड में मंत्री के बचाव को लेकर बीजेपी में घमशान जारी

City Post Live

नित्यानंद ने कहा कि भाजपा नीतीश कुमार के नेतृत्व में जीरो टोलेरेंस की नीति के साथ मजबूती के साथ खड़ी है.

सिटी पोस्ट लाइव: पार्टी के दो बड़े नेताओं डॉक्टर सीपी ठाकुर और गोपाल नारायण सिंह  द्वारा समाज कल्याण मंत्री का इस्तीफा मांगे जाने के बाद बीजेपी डैमेज कण्ट्रोल में जुट गई है. उप-मुख्यमंत्री सुशिल मोदी के बाद अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी मंत्री के बचाव में खुलकर सामने आ गए हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा का बचाव करते हुए कहा कि इस मामले में मंजू वर्मा का इस्तीफा मांगना सही नहीं है. जिन्होंने भी मंजू वर्मा के इस्तीफे की बात कही है ये उनका निजी बयान हो सकता है.

प्रदेश अध्यक्ष का इशारा पार्टी के दो सासंदों सीपी ठाकुर और गोपाल नारायण सिंह के उस बयान की तरफ था.गौरतलब है कि ईन  दोनों नेताओं ने मंजू वर्मा को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की सलाह दी थी. नित्यानंद ने कहा कि ये बीजेपी  का आधिकारिक बयान नहीं है. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में बिहार सरकार ने अबतक पूरी तत्परता और गम्भीरता दिखाई है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में बहुत संवेदनशीलता भी बरती है. नित्यानंद ने कहा कि भाजपा नीतीश कुमार के नेतृत्व में जीरो टोलेरेंस की नीति के साथ मजबूती के साथ खड़ी है. राज्य में एनडीए की सरकार में कोई अपराधी बच नहीं पायेगा चाहे वो कितना भी बड़ा क्यों न हो.

नित्यानंद राय ने कहा कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले की जांच सीबीआई कर रही है जिसकी मॉनिटरिंग हाईकोर्ट करेगी. हाईकोर्ट ने एक अलग बेंच की स्थापना की है और इस पूरे मामले की स्पीडी ट्रायल होगी.उन्होंने कहा कि विपक्ष इस पूरे मामले की संवेदनशीलता को नजरअंदाज कर बेबुनियाद राजनीति कर रही है.गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल ही मंत्री को क्लीन चीट दे दी थी. हालाँकि उन्होंने यह भी कहा था कि अगर जांच में मंत्री की भूमिका संदेह के घेरे में आती है, तो वह भी नहीं बचेगीं .

Share This Article