प्रशांत किशोर के सीट शेयरिंग के फ़ॉर्मूले पर नीतीश कु. से सफाई मांग रही है BJP.

City Post Live

प्राशांत किशोर के सीट शेयरिंग के फ़ॉर्मूले पर BJP मांग रही हैं नीतीश कु. से सफाई देने की मांग.

सिटी  पोस्ट लाइव: JDU के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्राशांत किशोर के विधान सभा चुनाव के सीट शेयरिंग के फ़ॉर्मूले को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा.प्रशांत किशोर के फ़ॉर्मूला के अनुसार JDU BJP से 40 फीसदी ज्यादा सीटों पर चुनाव लडेगी.प्रशांत किशोर के इस फार्मूला को लेकर BJP के तमाम बड़े नेताओं ने यहाँ तक कि सुशील कुमार मोदी तक ने विरोध जताया .प्रशांत किशोर पर जोरदार हमला बोल दिया.लेकिन JDU के किसी नेता ने प्रशांत किशोर के इस यान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.पार्टी की तरफ से कोई सफाई सामने नहीं आने ये बात साफ़ हो गई कि प्रशांत किशोर को पार्टी का समर्थन प्राप्त है.

BJP के नेता सुशील कुमार मोदी को जैसे ही ये बात समझ में आई कि प्रशांत किशोर का यह बयान उनकी निजी राय नहीं बल्कि JDU का स्टैंड है, उन्होंने चुप्पी साध ली. लेकिन नीतीश कुमार के विरोधी BJP नेताओं ने अब नीतीश कुमार से प्रशांत किशोर के बयान पर सफाई मंगनी शुरू कर दी है.बीजेपी के  के राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा है कि सीट शेयरिंग के मामले में प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) के बयान का जवाब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को देना चाहिए. गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर सही बोल रहे हैं या गलत इसे नीतीश कुमार को स्पष्ट करना चाहिए. उन्होंने कहा कि वो प्रशांत किशोर को पॉलिटिकल नहीं मानते.

राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रशांत किशोर के सीट शेयरिंग को लेकर दिए गए बयान पर अब JDU  के राष्ट्रीय अध्यक्ष को खुलकर बोलना चाहिए क्योंकि उनका गठबंधन प्रशांत किशोर से नहीं नीतीश कुमार और JDU के साथ है.गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर  पिछले चुनाव का परिणाम के आधार पर सीट शेयरिंग आत तो कर रहे हैं लेकिन वो इस बात को कैसे भूल गए कि BJP के 22 सांसद थे और JDU के 2 फिर भी BJP ने JDU को लोक सभा की बराबर सीटें दीं. गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि BJP को नरेन्द्र मोदी को PM बनाना था तो उसने समझौता किया उसी तरह से JDU को नीतीश कुमार को CM बनाने के लिए BJP के अनुसार समझौता करना पड़ेगा.

Share This Article