सिटी पोस्ट लाइव :एक तरफ बीजेपी के नेता मोदी सरकार की उपलब्धियों को बढ़ा चढ़ाकर गिना रहे हैं वहीँ बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रुढी सरकार की नाकामियां उजागर कर रहे हैं. मंडल संसदीय समिति की बैठक में छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने रेलवे कस्टमर केयर का हाल सबके सामने उजागर कर दिया.उन्होंने सबके सामने ही रेलवे कस्टमर केयर नंबर पर कॉल लगाया लेकिन कॉल न तो लगा और न ही उधर से कोई कॉल आया. इस बैठक में रेलवे के कई वरीय अधिकारी भी शामिल थे.
बीजेपी के सांसद जिनकी केंद्र में सरकार है रेलवे के नंबर पर कई बार फोन मिलाया लेकिन नतीजा शून्य रहा और तो और इस दौरान उनको पैसे से भी चपत लग गई.उन्होंने रेलवे के उच्च स्तरीय बैठक में उसके अधिकारियों को रेलवे की इस समस्या से रूबरू करा दिया. सोनपुर रेल मंडल की संसदीय समिति की बैठक के दौरान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कस्टमर केयर नंबर 139 की हकीकत को सबके सामने ही बताया. इस हकीकत से आम लोग रोज रू-बरू होते हैं लेकिन रेलवे के अधिकारी अभी तक इस बात से अनजान थे.
सांसद रुडी की इस शिकायत के बाद रेलवे ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया और जल्द ही समस्या समाधान का आश्वासन भी दिया. बैठक में सांसद राजीव प्रताप रूडी ने लोगों की कई समस्याओं को समिति के समक्ष रखा जिसके समाधान का आश्वासन दिया गया. छपरा जंक्शन समेत मंडल के रेलवे स्टेशनों के हालत को अधिकारियों ने काफी ध्यान से सुना.रेलवे तो सबकुछ ठीक कर लेने का दावा कर रहा है लेकिन मोदी सरकार में रेल यात्रियों को कैसी यात्री सुविधाएं मिल रही हैं, इसे तो सांसद ने उजागर कर ही दिया है.