जेपी सेतू पर बड़े वाहनों का परिचालन शुरू, BJP सांसद ने लोकसभा में उठाया सवाल.

City Post Live

जेपी सेतू पर बड़े वाहनों का परिचालन शुरू, BJP सांसद ने लोकसभा में उठाया सवाल.

सिटी पोस्ट लाइव : आज बुधवार की रात साधे दस बजे से पटना के दीघा जेपी सेतू पर बड़े वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है.अब इस पुल से होकर बस और ट्रक भी गुजरने लगे हैं.बड़े वाहनों के लिए जेपी सेतू को खोल दिए जाने से छोटे वाहनों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं.  सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुडी ने बिहार सरकार के निर्णय पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने जेपी सेतु से ट्रकों का परिचालन शुरू करने के बिहार सरकार के निर्णय का  विरोध करते हुए  लोकसभा में इसको लेकर सवाल उठाया है.

राजीव प्रताप रुडी ने लोकसभा में कहा कि पटना को सारण से जोड़ने वाली जेपी सेतु पर भारी वाहनों के परिचानल की अनुमति देना खतरनाक निर्णय है. उन्होंने कहा कि रेलवे ने भी इससे नुकसान होने को लेकर चिंता जताई है.राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि रेलवे ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि जेपी सेतु पर भारी वाहनों के परिचालन से पुल को नुकसान हो सकता है. उन्होंने कहा कि रेलवे ने इस संबंध में अपनी चिंता से बिहार सरकार को अवगत करा दिया है.

गौरतलब है कि जेपी सेतु पर आज से एक ओर से ट्रकों का परिचालन शुरू हो चूका है.पटना से सोनपुर की ओर ट्रकों का परिचालन आज रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक होगा.सोनपुर की ओर से पटना आने के लिए इस सेतु पर ट्रकों का परिचालन नहीं होगा. मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था और बुधवार की रात दस बजे से बड़े वाहनों का परिचालन शुरू भी हो चूका है.

Share This Article