BJP सांसद पर 20 करोड़ की सम्पति 3 करोड़ में रजिस्ट्री करवाने का आरोप.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बीजेपी के हाई प्रोफाइल सांसद निशिकांत दुबे और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है.दोनों पर जालसाजी कर करोड़ों रूपये के राजस्व को चुना लगाने का आरोप है. आरोप है कि 20 करोड़ की संपत्ति उन्होंने ने सिर्फ 3 करोड़ में  कैश पेमेंट कर रजिस्ट्री करा ली है.इसको लेकर दोनों ने सरकारी दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ कर जालसाजी की. इसके कारण  झारखंड सरकार और केंद्र सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ है.

देवघर के बंपास रहने वाले विष्णुकांत झा ने केस दर्ज कराया है. आरोप लगा है कि देवघर के तिवारी चौक पर 20 करोड़ की जमीन को 3 करोड़ में खरीदा है. इसको लेकर अधिकारियों पर दवाब बनाया गया. इतनी बड़ी राशि की नकद लेन-देन करना मनी लाउंड्रिंग के तहत अपराध है.केस दर्ज कराने वाले शख्स ने इसकी जांच कराने को लेकर सीएम हेमंत सोरेन को पत्र भी लिखा है. शिकायत पत्र में शख्स ने आरोप लगाया है कि सांसद विदेशी कंपनी बनाकर काला धन इधर से उधऱ करते हैं. सीएम  से मांग की है कि इसकी जांच कराया जाए.

झारखण्ड सीएम हेमंत इस मामले में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.वो निशिकांत दुबे और उनकी पत्नी पर लगे आरोपों की उच्च स्तरीय जांच करने का आदेश दे सकते हैं.सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कड़ी कारवाई का दबाव बनने लगा है.गौरतलब है कि निशिकांत दुबे के खिलाफ शिकायत लेकर विष्णुकांत झा पिछले 15 दिनों से सरकारी महकमे और मीडिया के दफ्तर का चक्कर लगा रहे थे.जब किसी ने मामले को नहीं उठाया तो उन्होंने खुद थाने में मामला दर्ज करवा दिया है.

Share This Article