तबलीगी पर तल्ख है बीजेपी एमएलसी के तेवर, कहा-‘नीतीश जी स्थिति भयावह होगी’

City Post Live - Desk

तबलीगी पर तल्ख है बीजेपी एमएलसी के तेवर, कहा-‘नीतीश जी स्थिति भयावह होगी’

सिटी पोस्ट लाइवः तबलीगी जमात मामले ने न सिर्फ पूरे देश में बवाल मचा दिया है और कोरोना के बढ़ते आंकड़ो को और रफ्तार दे दी है बल्कि सियासत को भी गरमा दिया है। बिहार में बीजेपी और जेडीयू के रिश्तों में खटास के संकेत फिर मिलने लगे हैं। तबलीगी जमात को लेकर बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय ने आज बड़ा बयान दिया है और बिहार सरकार के प्रति नाराजगी भी जतायी है। एक वीडियो जारी कर सच्चिदानंद राय ने कहा कि ‘भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जो बयान जारी किया गया है उसमें कहा गया कि 48 घंटों में 647 मामले तबलीगी जमात में शामिल होने वालों में पाॅजिटिव पाये गये हैं।

आज के भी जो आंकड़े आकडे आए हैं उनमें से अधिकांश तबलीगी जमात से जुड़े हुए हीं है। आश्चर्य का विषय यह है कि बिहार से 100 से अधिक लोग तबलीगी जमात में शामिल होने गये थे और उनका नाम सरकार को मिला भी है। इनमें से एक भी व्यक्ति का कोरोना पाॅजिटिव नहीं पाया गया है।

या तो बिहार सरकार कोरोना वायरस की लड़ाई लड़ने में सक्षम नहीं है या फिर तबलीगी जमात के लोगों के लिए रियायत या उदासीनता दिखायी जा रही है। उन्होेंने कहा कि ऐसा रहा तो आने वाले दिनों में दृश्य बहुत भयावह होगा।

Share This Article