कोरोना वायरस का डर, मास्क पहनकर विधान परिषद पहुंचे बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय

City Post Live - Desk

कोरोना वायरस का डर, मास्क पहनकर विधान परिषद पहुंचे बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय

सिटी पोस्ट लाइवः चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस ने इस देश की कमर तोड़ दी है। हजारों लोगों की जान चली गयी है और उद्योग-धंधे चैपट हैं। चीन के बाद इस वायरस ने अब भारत सहित विश्व के दूसरे देशों में एंट्री ली है। बिहार में भी कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है।

आम और खास सबलोग इस वायरस डरे हुए हैं इसकी वानगी आज बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान देखने को मिली है। बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय चेहरे पर मास्क लगाकर विधान परिषद पहुंचे थे। सच्चिदानंद राय ने कहा कि ऐहतियात बरतना है। मास्क भी लगाना है, साबुन से हाथ-मुंह धोना है और लोगों के टच में नहीं आना है।

ये भी पढ़े: RJD पर भड़के मंत्री नीरज कुमार, कहा-‘संपति के वायरस वालों को नहीं समझ आएगा कोरोना वायरस

हाथ नहीं मिलाना है हाथ जोड़ना है। टीवी पर लगातार ऐसा प्रचार चल रहा है। सच्चिदानंद राय ने कोरोना वायरस पर विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बच्चा पैदा होने से पहले हीं विपक्ष मुंडन कर रहा है। ‘चरवाहा विद्यालय वालों को कोरोना वायरस समझ आ गया’

Share This Article