सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है और स्पीड लगातार बढ़ रही है। कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। जुलाई महीनें में बिहार में कोरोना का विस्फोट सामने आया है और संक्रमितों की संख्या 26 हजार के पार चली गयी है। राजनीतिक दलों में भी कोरोना की एंट्री हो चुकी है। बीजेपी के लिए तो कोरोना कहर बनकर टूटा है। कई सांसद-विधायक सहित पार्टी के 80 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गये हैं।
यह लिस्ट लगातार लंबी हो रही है। अब बीजेपी विधायक सुभाष सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। गोपालगंज सदर के बीजेपी विधायक सुभाष सिंह के अलावा उनकी पत्नी, बहु और भतीजा समेत चार लोग कोरोना से संक्रमित हो गये हैं। डाॅक्टरों की टीम ने उनकी जांच की और सभी को होम आईसोलेट किया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. संजय जायसवाल, सांसद रामकृपाल यादव, बीजेपी नेता और मंत्री विजय कुमार सिंन्हा सहित पार्टी के 80 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।