BJP विधायक संजीव चौरसिया ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, उंगली उठाने वालों को दिया जवाब

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : भारत में बने कोरोना वैक्सीन को लेकर राजनीति गलियारे में बहस का सिलसिला जारी है. कांग्रेस नेता और विधायक दल के नेता अजीत शर्मा  ने इन वैक्सीन को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि वैक्सीन सबसे पहले पीएम मोदी को लगवाना चाहिए. जैसे अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने लगवाया था. जिसके बाद सत्ताधारी पार्टी उनपर हमलावर हो गई.

अब इसे लेकर बीजेपी के विधायक संजीव चौरसिया  ने जबाव दिया है. दरअसल दीघा से बीजेपी के विधायक संजीव चौरसिया मंगलवार को एम्स पहुंचे. उन्होंने यहां वैक्सीन लगवाकर इसपर सवाल उठा रहे विरोधियों को करारा जबाब दिया. उन्होंने कहा कि यह देश का वैक्सीन है, जो लोग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर उंगली उठा रहे हैं उनको जवाब देने के लिए मैंने यह वैक्सीन लगवाया है.

बता दें पटना एम्स के नेफ्रोलॉजी विभाग में कोरोना वैक्सीन देने की व्यवस्था की गई है. मंगलवार को यहां एम्स के अधीक्षक सी.एम सिंह, एचओडी डॉ बिंदे समेत कई डॉक्टरों की टीम की मौजूदगी में एक-एक प्रोसेस से गुजरने के बाद विधायक संजीव चौरसिया को कोरोना का वैक्सीन दिया गया. वैक्सीनेशन के बाद चौरसिया ने कहा कि बीजेपी विधायक होने के साथ वो देश के जिम्मेदार नागरिक भी हैं इसलिए मैंने पटना एम्स आकर खुद को वैक्सीनेट करवाया है.

बताते चलें भारत में दो वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है। जिसमें सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाई गई ‘कोविशील्ड’ और भारत बॉयोटेक की ‘को- वैक्सीन’ शामिल है. इसके अलावा जायडस कैडिला की वैक्सीन ‘जाइकोव-डी’ को तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के लिए मंजूरी मिल गई है.

Share This Article