सिटी पोस्ट लाइव : ज़िले के बिहार शरीफ विधानसभा से बीजेपी विधायक डॉक्टर सुनील उच्च माध्यमिक विद्यालय सोसन्दी स्कूल के उद्घाटन के लिए अपने सहयोगियों के साथ सोसन्दी गांव पहुंचे थे. तभी उद्घाटन के कुछ मिनट बाद ही ग्रामीणों का हुजूम बीजेपी विधायक डॉक्टर सुनील के ऊपर टूट पड़ा स्वर संधि के दर्जनों ग्रामीणों ने वार्ड नंबर 3, 4 और 5 में विकास कार्य समेत कई ऐसे बुनियादी सुविधाएं है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने जब विधायक से इस बात को लेकर सवाल किया तो विधायक ने इस बात को लेकर चुप्पी साध ली. विधायक के चुप्पी को देखते हुए ग्रामीण भी विधायक के ऊपर भड़क गए. मौके की नजाकत को देखते हुए बीजेपी विधायक डॉक्टर सुनील को प्रचार प्राचार्य कक्ष का सहारा लेना पड़ा.
इस दौरान विधायक के साथ उनके समर्थकों ने बीच-बचाव कर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. ग्रामीणों ने बताया कि हमारे इलाके में नली और गली का विकास 2017 से ही नहीं हुआ है. हम लोगों को बरसात के समय कीचड़ में घुटने पर पानी से होकर जाना पड़ता है. हमने जब इस गली का मुआयना करने के लिए बीजेपी विधायक डॉक्टर सुनील व स्थानीय मुखिया को कहा तो विधायक व मुखिया ने जाने से साफ मना कर दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने बीजेपी विधायक डॉक्टर सुनील का जमकर विरोध किया. बावजूद विधायक ने अगली बार चुनाव में जीतने के बाद लोगों को इस समस्या को दूर करने की बात कही है. तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ. वहीं इस मसले पर बीजेपी विधायक डॉक्टर सुनील ने मुखिया के ऊपर पल्ला झाड़ते हुए बोलने से साफ इंकार किया.