BJP विधायक ने बिहार सरकार से कर दी बड़ी मांग, कहा- विधानसभा में हनुमान चालीसा पढ़ने की अलग से व्यवस्था की जाए

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजनीति में आये दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर बवाल मचा रहता है. आये दिन राजनीतिक नेता ऐसे बयान दे जाते हैं जिसके बाद वाद-विवाद शुरू हो जाता है. इस बीच एक बार फिर से भाजपा विधायक ने बिहार सरकार से बड़ी मांग कर दी है. दरअसल, भाजपा के विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने हिन्दू भावनाओं का ख्याल रखते हुए विधानसभा में मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए अलग से व्यवस्था करने की मांग कर दी है.

इसके साथ ही उन्होंने इस दिन छुट्टी की भी मांग कर दी है. बता दें कि, झारखण्ड में जितने भी मुस्लिम समुदाय के विधायक और कर्मचारी हैं, उनके लिए शुक्रवार को नमाज पढने के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है. जिसको लेकर कई भाजपा नेताओं के द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन भी किया गया. वहीं, अब बिहार में भाजपा के नेता ने मंगलवार को हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए अलग से जगह देने की मांग कर दी है.

उनका कहना है कि, विधानसभा सभी धार्मिक समुदाय का आदर करता है. इसलिए मंगलवार को हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए छुट्टी दी जाए और इसके लिए अलग से व्यवस्था हो. ताकि सभी धर्मों को बराबर नजर से और आदर से देखा जाए. जानकारी के मुताबिक, विधायक ने इस मामले में अब तक कोई लिखित रूप से आवेदन नहीं दिया है. बता दें कि, झारखण्ड में नमाज पढ़ने के लिए दिए गए इजाजत के बाद से ही भाजपा नेताओं द्वारा लगातार प्रदर्शन जारी है. यहां तक कि सदन की कार्यवाही को भी स्थगित कर दिया गया था.

Share This Article