सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में भाजपा और जदयू के बीच खटास बढती ही जा रही है. मामला चाहे सम्राट अशोक से जुड़ा हो या विशेष राज्य के दर्जे को लेकर खींचतान. दोनों दलों के बीच की खाई बढती ही जा रही है. इस बीच एक और बावली बयान भाजपा की ओर से सामने आया है. बीजेपी ने अब नीतीश कुमार की जगह अपना मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर डाली है. सासाराम से बीजेपी के सांसद छेदी पासवान ने इसके लिए ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला दे डाला है.
उन्होंने कहा कि 2010 में बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर ढाई साल नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहे, इसलिए इसके बाद के ढाई साल बीजेपी को देना चाहिए. छेदी पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वो बिना कुर्सी के नहीं रह सकते. मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार किसी से भी हाथ मिला सकते हैं. वहीं, छेदी पासवान के बयान पर जेडीयू ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें आईना देखना चाहिए. पहले वो अपने सीनियर नेताओं से बात कर लें. नीतीश कुमार की साख बिहार के साथ पूरा देश जानता है.
बता दें कि छेदी पासवान पहले जेडीयू के हिस्सा थे, लेकिन वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए उनके नाम पर विचार न किए जाने के विरोध में उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे. जेडीयू में रहने के दौरान छेदी पासवान नीतीश कुमार की सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. अब वे सीएम नीतीश को ही कुर्सी से हटाने की मांग कर रहे हैं. देखना होगा कि ये बयान बिहार की राजनीति को कितना गर्म करता है.