बीजेपी का घोषणा पत्र जारी; 19 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा, 3 लाख शिक्षकों की करेंगे नियुक्ति

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना स्थित बीजेपी के मीडिया सेंटर में पार्टी की सीनियर लीडर और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने संकल्प पत्र जारी किया। बीजेपी के घोषणा पत्र में पांच साल में 19 लाख रोज़गार देने की घोषणा की है।

बीजेपी द्वारा जारी इस घोषणापत्र के साथ ही एक वीडियो भी रिलीज किया गया है इस घोषणापत्र में 5 साल में 5 लाख रोजगार देने की घोषणा की गई है साथ ही किसानों की आय को दोगुना करने की भी बात लिखी हुई है। बीजेपी ने बिहार में एक करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का भी संकल्प लिया है।

बीजेपी ने घोषणा पत्र में 3 लाख शिक्षकों की नियुक्ति का वादा किया है।वहीं पार्टी ने राज्य में एक लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी देंने का संकल्प लिया है।एमएसपी पर किसानों का अनाज ख़रीदने की बात बीजेपी ने कही है।

बीजेपी का घोषणा पत्र में आईटी सेक्टर में पांच लाख नौकरी देंने की बात कही है। फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का वादा किया है। सभी तकनीकी शिक्षा हिंदी भाषा में देने की बात कही है। इस इस ग्यारह संकल्प से 19 लाख लोगों को रोज़गार मिलने की बात उन्होनें कही है।

बीजेपी के 11 संकल्प—

1. 3 लाख नए शिक्षकों की नियुक्ति।
2. आईटी हब के रूप में बिहार का विकास ।
3. 5 साल में 5 लाख से अधिक रोजगार के अवसर।
4. 1 लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी ।
5. 30 लाख लोगों को साल 2022 तक पक्के मकान।
6. 1 करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का प्लान।
7. दरभंगा में एम्स का संचालन 2024 तक ।
8. दलहन की भी खरीद एमएसपी की दरों पर ।
9. हिंदी भाषा में मेडिकल, इंजीनियरिंग की शिक्षा ।
10. दूध और मछली उत्पादन को बढ़ावा देने की योजना।
11. कोरोना का निशुल्क टीकाकरण।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि बिहार में आईटी हब बनाने का भी संकल्प हमने लिया है। डेयरी क्षेत्र से जुड़े किसानों की आय भी दोगुनी की जाएगी। खेल कूद के लिए एक अलग यूनिवर्सिटी बनाने का हमने संकल्प लिया है। निर्मला सीतारमण ने जनता से एनडीए को जीत दिलाने की अपील की साथ ही कहा कि हम अपने संकल्प को ज़मीन पर उतारेंगे। नीतीश कुमार हमारे सीएम होंगे।

Share This Article