झारखण्ड चुनाव के BJP के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, सनी देओल भी करेंगे प्रचार.
सिटी पोस्ट लाइव : इसबार बीजेपी के लिए झारखण्ड चुनाव बहुत बड़ी चुनौती बना हुआ है.इसबार बीजेपी अकेले चुनाव मैदान में है.इसबार चुनाव प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव के स्टार प्रचारक होगें.
स्टार प्रचारकों की सूची में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत केंद्र व राज्य के 40 शीर्ष नेताओं को जगह दी गई है. पार्टी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष, मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, प्रह्लाद जोशी, रविशंकर प्रसाद, धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, जुएल ओराम, केशव प्रसाद मौर्य, अर्जुन राम मेघवाल, नित्यानंद राय, ओम प्रकाश माथुर भी चुनाव प्रचार करेगें.
स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष, मुख्यमंत्री रघुवर दास, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, प्रह्लाद जोशी, रविशंकर प्रसाद, धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, जुएल ओराम, केशव प्रसाद मौर्य, अर्जुन राम मेघवाल, नित्यानंद राय, ओम प्रकाश माथुर शामिल हैं.
इनके अलावा सौदान सिंह, नंद किशोर यादव, मनोज तिवारी, सनी देओल, रवि किशन, लक्ष्मण गिलुआ, वीडी राम, राम विचार नेताम, सुर्दशन भगत, समीर उरांव, कडिय़ा मुंडा, धर्मपाल सिंह, दीपक प्रकाश, सुनील सिंह, अन्नपूर्णा देवी, संजय सेठ, रवींद्र राय, मंगल पांडेय, महेंद्र सिंह और आदित्य साहू शामिल हैं.यानी झारखण्ड में जीतनी विधान सभा सीट नहीं है उतने नेता चुनाव प्रचार करते नजर आयेगें.