रांची में बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू, बाबू लाल मरांडी का नेता चुना जाना तय

City Post Live - Desk

रांची में बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू, बाबू लाल मरांडी का नेता चुना जाना तय

सिटी पोस्ट लाइवः झारखंड के सियासी गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही है। रांची में बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू हो गयी है। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए बाबू लाल मरांडी भी पहुंचे हैं। बैठक के बाद बाबू लाल मरांडी का बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाना तय माना जा रहा है।

ऐसी संभावना जताई जा रहा है कि बीजेपी में वापस लौटे पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को इस बैठक में विधायक दल का नेता बनाए जाने पर मुहर लग सकती है। बता दें पिछले दिनों बाबूलाल ने अपनी पार्टी जेवीएम का बीजेपी में विलय कर दिया था।

बाबू लाल के घर वापसी के बाद से ही ऐसी चर्चा जोरो पर है कि उन्हें बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जा सकता है। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बाबूलाल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष के पद पर काबिज हो जायेंगे।

Share This Article