बीजेपी नेता पूर्व मंत्री के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के समस्तीपुर से एक बड़ी अपराधिक वारदात की खबर आ रही है. बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) में राज्य के पूर्व मंत्री और बीजेपी के नेता (BJP Leader) वैद्यनाथ साहनी के घर पर जानलेवा हमला हुआ है. घटना समस्तीपुर जिले के मोडवा के गुणाय बसही की है. जानकारी के मुताबिक, 7 से अधिक की संख्या में आए अपराधियों ने पूर्व मंत्री के घर को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की. फायरिंग की घटना के बाद सहमे पूर्व मंत्री वैद्यनाथ साहनी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच के लिए पहुंची है.

घटना के पीछे किसका हाथ है, इस वारदात को किन कारणों से किसने अंजाम दिया है, पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश में जुटी है.जानलेवा हमले और घर पर हुई फायरिंग के बाद पूर्व मंत्री समेत उनका परिवार भी दहशत में है.पूर्व मंत्री के परिजनों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि हमलावर कौन थे.लेकिन जिस तरह से गोलियां बरसाई गई और कोई हताहत नहीं हुआ, माना जा रहा है कि किसी ने नेता और उनके परिवार को डराने के लिए ये सबकुछ किया है.

Share This Article