BJP नेता CP THAKUR का बड़ा बयान, कुशवाहा के जाने से NDA को लगेगा झटका
सिटी पोस्ट लाइव :उपेन्द्र कुशवाहा को लेकर बीजेपी के नेता सीपी ठाकुर ने एक बड़ा बयान दे दिया हैं. बीजेपी से उपेन्द्र कुशवाहा की नाराजगी पर डॉक्टर सीपी ठाकुर ने कहा है कि कुशवाहा प्रकरण एनडीए के लिए घातक हो सकता है. उन्होंने कहा कि कुशवाहा का महागठबंधन में जाना एनडीए के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. डॉक्टर सीपी ठाकुर ने कहा कि कुशवाहा अगर महागठबंधन की ओर गए तो बिहार में एनडीए के कुशवाहा वोटों में बड़ा बिखराव संभव है. उन्होंने इस मसले को जल्द से जल्द सुलझाने की सलाह पार्टी नेताओं को दी है.
गौरतलब है कि सीटों के बटवारे को लेकर उपेन्द्र कुशवाहा काफी नाराज हैं. नीतीश कुमार को बीजेपी द्वारा ज्यादा तरजीह दिए जाने से नाराज उपेन्द्र कुशवाहा आरजेडी के संपर्क में लगातार बने हुए हैं.आज उपेन्द्र कुशवाहा दिल्ली अमित शाह से मिलने गए हैं. अब सबकी नजर इस उपेन्द्र कुशवाहा और अमित शाह की मीटिंग पर टिकी है. गौरतलब है कि बीजेपी पहले ही बराबर बराबर सीटों पर जेडीयू के साथ चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी है. लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा का कहना है कि बीजेपी-जेडीयू 5-5 सीटों पर चुनाव लड़ ले बाकी बची सीटों पर घटक दल लड़ लेगें. जाहिर उपेन्द्र कुशवाहा दो सिट पर मानने को तैयार नहीं हैं.
अब तो एलजेपी ने भी सात से कम सीटों पर समझौता नहीं करने का संकेत दे दिया है. पासवान की पार्टी द्वारा सात सीटों पर चुनाव लड़ने के एलान के बाद उपेन्द्र कुशवाहा एलजेपी सुप्रीमो रामविलास पासवान से मिलाने भी आज पहुँच गए थे. उन्होंने ट्विट कर जानकारी दी कि सीट शेयरिंग को लेकर उनकी पासवान से बातचीत हुई है. उपेन्द्र कुशवाहा पासवान को भरोसे में लेकर बीजेपी पर दबाव बनाना चाहते हैं. अब देखना ये है कि पासवान नीतीश कुमार का साथ देते हैं या फिर उपेन्द्र कुशवाहा का.