मांझी के नाम पर BJP का ठहाका, लालू पर बोली-अंदर रहें या बाहर, कोई फर्क नहीं पड़ता

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर बीजेपी की जोरशोर से तैयारी चल रही है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी पूरी तैयारी में लगी हुई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और बिहार विधानसभा चुनाव प्रभारी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) भी बिहार दौरे पर हैं. आरा (Arrah) में पार्टी नेताओं के साथ बैठक के बाद फडणवीस ने लालू यादव (Lalu Yadav) और जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) को लेकर बड़ा बयान दिया है.

एक तरफ उन्होंने मांझी का नाम सुनते ही सबके सामने ठहाका लगाया. दूसरी ओर उन्होंने लालू को लेकर कहा कि वो अंदर रहें या बाहर रहें, चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. जीतन राम मांझी के एनडीए का हिस्सा होने के सवाल पर देवेंद्र फडणवीस ने सबके सामने जोरदार ठहाका लगाते हुए कहा कि यह बहुत प्राइमरी है.

इन सारी चीजों पर टिप्पणी करना ठीक नहीं है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि लालू जेल के अंदर रहें या बाहर, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. ये मामला कोर्ट के सामने है. कोर्ट ही तय करेगा कि लालू को बेल दें या नहीं. आरजेडी और उनके नेतृत्व यानी कि तेजस्वी के प्रति जनता का मोहभंग हो गया है. लालू यादव यहां रहें, वहां रहें, अंदर रहें या बाहर रहें, इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि लालू के जंगलराज को लोगों ने देखा है.

जेडीयू के प्रति चिराग की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान दिल्ली में रहते हैं. उनसे हमेशा बातचीत होती रहती है. भाजपा, जेडीयू और लोजपा एकसाथ बैठकर बात करेगी. जेपी नड्डा और नीतीश के बीच क्या बातचीत हुई, इसकी कोई जानकारी मुझे नहीं है. गठबंधन से कोई बाहर नहीं जाएगा. बाहर से लोग अंदर आएंगे.

Share This Article