सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में भू राजस्व विभाग में 400 अधिकारियों के तबादले को लेकर राजनीति गरमा गयी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीजेपी-जेडीयू 15 वर्षों में एक भी उद्योग भले हीं नहीं लगा पायी लेकिन तबादला उद्योग जरूर लगाया है। तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा-‘15 वर्षों में नीतीश कुमार और बीजेपी ने बिहार में एक सुई का भी कारखाना नहीं लगवाया। कोई इंडस्ट्री नहीं। लेकिन हां! तबादला उद्योग जरूर लगाया है। अभी जून महीने में सुशासन बाबू के आशीर्वचन और पावन सान्ध्यि में सबसे बड़ा तबादला घोटाला हुआ ताकि जनादेश अपमान की लाज रखी जा सके।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर मुख्यसचिव ने एक झटके में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा अंचलाधिकारियों के स्थानांतरण आदेश पर रोक लगा दी है।मुख्य सचिव ने बताया है कि ट्रांसफर नियम की अनदेखी की गई है। लिहाजा इन तबादलों की संचिका को मुख्यमंत्री के पास समीक्षा के लिए भेजा जा रहा है. भूमि सुधार विभाग बीजेपी के कोटे में है और रामनारायण मंडल इस विभाग के मंत्री हैं।