परिषद चुनावः नामांकन के आखिरी दिन आज बीजेपी-जेडीयू और कांग्रेस के उम्मीदवार भरेंगे पर्चा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः विधान परिषद की 9 सीटों पर चुनाव हो रहें हैं। कल आरजेडी के तीन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है और आज नामांकन का आखिरी दिन है। आज बीजेपी-जेडीयू और कांग्रेस के उम्मीदवार अपना पर्चा दाखिल करेंगे। जेडीयू की तरफ से तीन, बीजेपी की तरफ से दो और कांग्रेस की तरफ से एक उम्मीदवार मैदान में हैं जो आज नामांकन करेंगे।

जेडीयू की तरफ से गुलाम गौस, डॉ कुमुद वर्मा और भीष्म सहनी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे जबकि भारतीय जनता पार्टी से संजय मयूख और सम्राट चौधरी का नामांकन होगा। कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर को विधान परिषद का उम्मीदवार बनाया है।

तारिक अनवर भी आज ही अपना पर्चा दाखिल करेंगे। एनडीए उम्मीदवारों का नामांकन एक साथ होने की उम्मीद है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य बड़े नेता मौजूद रह सकते हैं।

Share This Article