प्रशांत किशोर को खुलकर गरिया रही है बीजेपी, दलाल, भाड़े का ट्टू, लतखोर सब कह दिया
सिटी पोस्ट लाइवः आज सुबह-सुबह जेडीयू नेता प्रशांत किशोर ने बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर हमला कर बिहार की राजनीति को गरमा दिया। प्रशांत किशोर के इस हमले से बीजेपी तिलमिला उठी है। बीजेपी प्रवक्ता अब खुलकर प्रशांत किशोर को गाली दे रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता निखिल आंनद ने आज पीके को दलाल, भाड़े का ट्टू और लतखोर तक कह दिया है।
निखिल आनंद ने कहा कि ऐसा लगता है प्रशांत किशोर का कोई पाॅलिटिकल कैरेक्टर नहीं है वे विशुद्ध बिजनेस मैन है। वे भाड़े के ट्टू हैं और पैसे लेकर राजनीतिक दलाली का काम करते हैं। प्रशांत किशोर को इलाज की जरूरत है। वे अपनी हीं पार्टी के लिए असुविधाजनक बयान दे रहे हैं। उनके बयान गठबध्ंान हित के खिलाफ है। जिस तरह से प्रशांत किशोर ने गृहमंत्री अमित शाह और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधा है। वे लोगो ंको क्रोनोलाॅजी समझा रहे हैं। एक शब्द है थेथर और लतखोर है। उनकी कोई राजनीतिक हैसियत नहीं है।
निखिल आनंद ने कहा कि प्रशांत किशोर अगर अपने पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ें और जीतकर दिखाएं तो मानूंगा कि उनकी कोई राजनीतिक हैसियत है। नीतीश कुमार ने पवन वर्मा के लिए जो कहा है वो प्रशांत किशोर के लिए भी है। जो लोग पार्टी और गठबंधन धर्म के विरूद्ध बयान दे रहे हैं उन्हें दूसरी जगह चले जाना चाहिए।