बीजेपी ने फंसा दिया पेंच, नीतीश कुमार ने कहा- मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नहीं आया प्रस्ताव

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक अहम फैसला लिया गया है. दरअसल, मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पायेगा. नीतीश कुमार ने मंत्रीमंडल के विस्तार को लेकर कहा कि बीजेपी के तरफ किसी भी तरह का प्रस्ताव नहीं आया है, साथ ही मंत्रिमंडल के विस्तार से जुड़े किसी भी तरह की बात नहीं हुई. इसी कारण से मंत्रिमंडल के विस्तार में अटकलें आ गयी है.

वहीं उन्होंने कहा कि, जब बीजेपी के तरफ से कोई प्रस्ताव आएगा तभी मंत्रिमंडल के विस्तार से जुड़े फैसले लिए जायेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि आज की कैबिनेट बैठक में अगले 5 वर्षों में जितने भी काम किये जायेंगे उनसे जुड़े फैसले लिए जायेंगे.

बता दें कि नयी सरकार के गठन के बाद आज पूरे 28 दिन बाद नीतीश कुमार की बैठक में राज्य से जुड़े अहम फैसले लिए जायेंगे. साथ ही खबर यह भी थी कि कबिनेट में पार्टियों में मंत्रिमंडल का विस्तार करने से जुड़े फैसले भी लिए जाने वाले थे. लेकिन नीतीश कुमार के बयान के बाद अब ऐसा नहीं होने वाला है.

Share This Article