चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने नया झारखंड अभियान की शुरुआत की है : बीडी राम

City Post Live
चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने नया झारखंड अभियान की शुरुआत की है : बीडी राम
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: पलामू सांसद सह घोषणापत्र समिति के चेयरमैन विष्णु दयाल राम ने कहा कि आसन्न 2019 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने नया झारखंड अभियान की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य घोषणापत्र तैयार करने की प्रक्रिया का लोकतांत्रिकरण करना था जिससे इस बात का निर्धारण किया जा सके कि लोग झारखंड प्रदेश का कैसा भविष्य चाहते हैं और उसे हासिल करने के लिए आम जनता किन-किन क्षेत्रों में तेज गति से सरकार द्वारा धरातलीय कार्य चाहती है। मंगलवार को सांसद राम हरमू स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आकांक्षा एकत्रित करने के माध्यम में राज्यभर से सभी वर्गों एवं तबकों के लोगों ने काफी सक्रियता दिखाई, जिससे महज 2 सप्ताह के भीतर आकांक्षा पेटी अभियान एवं लाभार्थी अभियान के माध्यम से 450 मंडलों से लगभग 2.5 लाख लोगों के सुझावपत्र आए। इसके अलावा सोशल मीडिया, मिस्ड कॉल एवं कमलदूत के माध्यम से 1 लाख 86 हजार लोगों के सुझाव आये हैं। उन्होंने बताया कि मंडल स्तर पर चलने वाले इस अभियान का प्रारंभ पार्टी ने इसी विश्वास के साथ किया था कि यह झारखंड राज्य के भविष्य की रूपरेखा तैयार करने वाला एक बड़ा प्रयास सिद्ध होगा और आमजनों ने जिस तरह से बड़े पैमाने पर अपनी सहभागिता दिखाई, यह अभिनंदनीय है। सांसद राम ने कहा कि पिछले पांच साल में सरकार की कई योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना, 1 रुपये में रजिस्ट्री, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की धरातलीय सफलता ने लोगों के जीवनस्तर को सुधारकर उन्हें स्वाबलंबी बनाया और आगे भी सरकार की जनकल्याकारी योजनाएं आमजनों के लिए प्रभावी बने। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए हमने आकांक्षा अभियान के तहत लोगों को निर्णय प्रक्रिया का हिस्सा बनाया, जिससे नये झारखंड के निर्माण में प्रत्येक झारखंडवासी की भूमिका सुनिश्चित की जा सके। प्रेसवार्ता में मंत्री लुईस मरांडी, सांसद संजय सेठ, जेबी तुबिद, अयोध्या नाथ मिश्र, अमित कुमार भी मौजूद रहे।
Share This Article