सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बीजेपी के एक और विधान पार्षद ने एकबार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी एमएलसी टूना पाण्डेय ने कहा है कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक सवाल का जवाब दे दें तो हम जिंदगी भर उनका शुक्रगुजार रहेंगे. विधान पार्षद टुन्ना जी पांडेय ने यह चुनौती दी है. बीजेपी एमएलसी टुन्ना जी पांडेय ने कहा है कि मुख्यमंत्री यह बता दें कि उन्हें गांव-गांव शराब बिकवाने के लिए किसने कहा था? किस उद्योगपति की सलाह पर उन्होंने यह निर्णय लिया था,फिर वे रात में सपना देखे थे कि हमें घर-घर शराब पहुंचा देना है? अगर सीएम नीतीश हमारे इस सवाल का जवाब दे देंगे तो वे आजन्म उनका आभारी रहेंगे.
बीजेपी विधानपार्षद ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री कब और कौन सा निर्णय लेते हैं पता हीं नहीं चलता. शायद उनको खुद पता नहीं रहता कि कौन सा निर्णय लेने वाले हैं.सीएम नीतीश ने पहले घऱ-घऱ शराब पहुंचाने के लिए उद्योगपतियों को शराब की फैक्ट्री लगाने का लाईसेंस दिया.कारोबारियों को इसके लिए 2020 तक का लाईसेंस दिया गया.इसके बाद एक झटके में शराब को बंद कर दिया.जब यही काम करना था तो फिर शराब की फैक्ट्री को क्यों लगवाया गया.आपके इस निर्णय से शराब की फैक्ट्री में काम करने वाले करीब पांच लाख मजदूर बेकार हो गए. आप रोजगार की बातें करते हैं और दूसरी ओर रात में सपना देखकर गलत निर्णय लेते हैं.
बीजेपी विधानपार्षद टून्ना जी पांडेय ने आगे कहा कि नीतीश जी आपने हिम्मत है तो विधानसभा,विधानपरिषद में गुप्त वोटिंग करा लीजिए 90 फीसदी सदस्य आपके इस निर्णय के विरोध में वोट करेंगे. आपने पूरे बिहार को तबाह कर दिया है.आज खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है.इसके लिए कौन जिम्मेदार है.क्या इसके लिए आप दोषी नहीं और आप पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए?
बीजेपी विधान पार्षद टुन्ना पांडेय ने कहा कि नीतीश जी हमेशा पीछे से वार करते हैं. वे हमेशा हमें परेशान करने की कोशिश करते हैं. लेकिन हम ड़रने वाले नहीं.हमें पता है कि वे सामने से वार नहीं कर सकते.उनमें सामने से वार करने की साहस नहीं बल्कि पीछे से हीं वार कर सकते हैं.उनके तमाम विरोध के बाद भी 2014 में हमने विधान पार्षद बन कर दिखाया और 2015 के चुनाव में अपने भाई को बड़हरिया विस से चुनावी मैदान में उतार कर कड़ी टक्कर दी.