सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद ही दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गयी है. एनडीए 125 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और नीतीश कुमार एक बार फिर से सत्ता में आ चुके हैं. इस बीच बीजेपी के फायरब्रांड के नाम से चर्चित नेता ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर प्रतिक्रिया दिया है.
दरअसल गिरिराज सिंह ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट डाला है जिसमे पीएम नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं, इसमें तेजस्वी को रन आउट होते दिखाया गया है. नीतीश कुमार फील्डिंग कर रहे हैं और नरेन्द्र मोदी तेजस्वी यादव को रन आउट करते दिख रहे है. इन सब में गौर करने वाली बात यह है कि तेजस्वी यादव की जर्सी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कपड़े से मेल खाती दिख रही है. इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने इस पोस्ट के साथ लिखा है- अच्छा है.
इसके साथ ही बीजेपी एक बहुत बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. इसके साथ ही बता दें कि एनडीए 125 तो महागठबंधन 110 सीट मिली है. इसके पहले भी गिरिराज सिंह ने ओवैसी की पार्टी को मिली जीत पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ओवैसी की पार्टी की जीत को सांप्रदायिक खतरा करार दिया है.