नड्डा के साथ बैठक में BJP ने फाइनल किए नाम,जल्द होगा नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में नीतीश कैबिनेट के विस्तार का रास्ता अब साफ़ हो गया है.दिल्ली में बीजेपी के बिहार के नेताओं की शीर्ष नेताओं के साथ बैठक के बाद इस बात का संकेत उप-मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने दिया है.गौरतलब है कि नीतीश सरकार (Nitish Government) के गठन के बाद से ही कैबिनेट के विस्तार को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन अब बीजेपी और जेडीयू (JDU) दोनों ने साफ कर दिया है कि कैबिनेट विस्तार जल्द होगा.

बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के साथ हुई बैठक में मंत्रियों के साथ साथ विधान परिषद् के लिए मनोनीत किये जानेवाले नेताओं के नाम तय हो गए हैं.सूत्रों के अनुसार  JDU और BJP के बीच जो पेंच फंसा हुआ था, वह अब सुलझ गया है. बोर्ड, आयोग और बीस सूत्री का मामला पर भी सहमति बन गई है. JDU के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अब बहुत ज़्यादा इंतज़ार नही करना पड़ेगा. बहुत जल्द तस्वीर साफ़ हो जाएगी. वशिष्ठ ने कहा कि बजट सत्र के पहले ही बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार होगा .

बीजेपी के  उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने दिल्ली में बैठक ख़त्म करने के बाद दावा किया है कि बहुत जल्द ही बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा.

Share This Article