मिशन 2019 पर बीजेपी की आज अहम बैठक आज, सीट फॉर्मूले पर हो सकती है बहस
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गहमा-गहमी जारी है. बिहार में एनडीए सीट बटवारे में हो रही देर को लेकर घमाशान जारी है. आज सोमवार को इसी मुद्दे पर पटना में बीजेपी की एक अहम बैठक बुलाई गई है. ये बैठक पटना BJP कार्यालय में दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है.इस बैठक की अध्यक्षता डिप्टी सीएम और बीजेपी के सीनियर लीडर सुशील मोदी और बिहार प्रेसिडेंट नित्यानन्द राय करेंगे. इस अहम बैठक में सभी लोकसभा प्रभारियों को बुलावा भेजा गया है. लोकसभा क्षेत्र के प्रभारियों के साथ ही साथ पार्टी के विस्तारक भी मौजूद रहेंगे. उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में एनडीए सीट शेयरिंग पर चर्चा हो सकती है. वहीं बिहार में एनडीए को जिला लेवल पर और कैसे मजबूत बनाया जाए इस पर भी चर्चा होगी.
आज बीजेपी की इस बैठक में बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव भी भाग लेगें. भूपेंद्र यादव के बैठक में शामिल होने को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म है. ऐसा माना जा रहा है कि सीटों के बटवारे के सवाल पर इस बैठक में अहम् चर्चा होगी.गौरतलब है कि अभीतक सीटों के बटवारे को लेकर जो फार्मूला सामने आया है ,उसको लेकर एनडीए के सहयोगी दलों खासतौर पर रालोसपा-जेडीयू के बीच घमाशान जारी है. आरएलएसपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष नागमणि ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नागमणि ने ये बयान देकर जेडीयू को बेहद नाराज कर दिया है कि अगर बीजेपी नीतीश कुमार के चक्कर में पड़ेगी तो बीजेपी का सत्यनाश तय है.उम्मीद है कि इस बैठक में दोनों दलों के बीच जारी घमाशान पर भी चर्चा होगी.