सिटी पोस्ट लाइव: बिहार प्रदेश मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें पार्टी का झंडा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल द्वारा फहराया गया. वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने इस मौके पर कहा कि भाजपा की स्थापना का उद्देश्य लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा देश से गरीबी दूर करना था. जिसमें पार्टी काफी हदतक कामयाब रही है.
साथ ही कहा कि, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपने उद्देश्य को पूरा करने की दिशा में काम भी कर रही है. बता दें कि, इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, मंत्री मंगल पाण्डेय, जिवेश कुमार सहित पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव सहित बड़ी संख्या में विधायक और पार्टी के वरीय नेताओं के अलावे कार्यकर्ता भी मौजूद थे. वहीं इस मौके पर पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कार्यकर्ताओं को संबोधित भी कर रहे हैं.