पलामू के पांच विस सीट में 4 पर बीजेपी ने किया कब्जा
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: पलामू जिले की पांच में से चार सीटों पर बीजेपी का कब्जा हो गया है जबकि एक सीट एनसीपी की झोली में गयी। झारखंड विधानसभा के लिए हुए चुनाव परिणाम सोमवार को आ गये। जिले की सभी पांच विधानसभा सीटों पर मतगणना के पश्चात आये परिणामों के मुताविक बीजेपी को पांच में चार सीटें मिलीं। बीजेपी ने पलामू में अपना शानदार प्रदर्शन किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक डालटनगंज विस सीट पर बीजेपी के आलोक चौरसिया ने कांग्रेस के केएन त्रिपाठी को, विश्रामपुर विस सीट में बीजेपी के रामचंद्र चंद्रवंशी ने निर्दलीय के नरेश प्रसाद सिंह को, छत्तरपुर विस सीट में बीजेपी की पुष्पा देवी ने राजद के विजय कुमार को, पांकी विस सीट में बीजेपी के डॉ शशिभूषण मेहता ने कांग्रेस के देवेंद्र कुमार सिंह को, हुसैनाबाद इस सीट में एनसीपी के कमलेश सिंह ने राजद के संजय सिंह यादव को पराजित किया। डालटनगंज व बिश्रामपुर विधानसभा से क्रमशः बीजेपी के आलोक चौरसिया व बीजेपी के रामचन्द्र चंद्रवंशी लगातार दूसरी बार विधानसभा सदस्य बनने का गौरव हासिल किया।