जेडीयू पर हमलावर हुई बीजेपी, एमएलसी सच्चिदानंद राय ने कहा-‘नवरात्री वाली तस्वीर पोस्ट करें’

City Post Live - Desk

जेडीयू पर हमलावर हुई बीजेपी, एमएलसी सच्चिदानंद राय ने कहा-‘नवरात्री वाली तस्वीर पोस्ट करें’

सिटी पोस्ट लाइवः आज सुबह से बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह के एक बयान को लेकर बिहार की राजनीति में भूचाल है। गिरिराज सिंह ने इफ्तार के बहाने नीतीश कुमार पर निशाना साधा और उन्हें दिखावा नहीं करने की सलाह दी। साथ हीं अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि जिस तरह से इफ्तार पार्टी के दौरान तस्वीरें खिंचवायी जा रही है अगर नवरात्र में फलाहार का आयोजन कर ऐसी तस्वीरें खिंचवायी जाती तो फोटो और भी अच्छी आती।

गिरिराज सिंह के बयान पर जेडीयू ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि गिरिराज सिंह मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं। दूसरी तरफ अब बीजेपी गिरिराज सिंह के बयान के समर्थन में खड़ी हो गयी है। बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय ने कहा कि गिरिराज सिंह ने जो कहा है वो ठीक कहा है। सच्चिदानंद राय ने कहा कि पलटी मारना है तो मार लीजिय, गिरिराज जी ऐसा क्या कह दिया कि जदयू नेताओं को मिर्ची लग गयी है।उन्होंने कहा है कि माननीय केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह जी ने अपने ट्वीट में ऐसा क्या कह दिया है जिससे जदयू को मिर्ची लग गई है। जदयू के सारे प्रवक्ता और मंत्री वगैरह उन पर टूट पड़े हैं। अगर नवरात्रि के समय फलाहार कराते हुए इस तरह के सुंदर सुंदर फोटोग्राफ हों तो उन फोटो के साथ ट्वीट का जवाब दे दीजिए।

एमएलसी ने कहा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के ऊपर हर किसी का कुछ भी बोलना नीतीश जी को रोकना चाहिए। राय ने कहा है कि कम से कम भाजपा की चुप्पी का गलत अर्थ तो ना निकालें आपलोग। आपको पलटी मारना है और अगर यही आपको सूट करता हो तो कीजिए ना। उसके लिए माननीय गिरीराज बाबू को जरिया क्यों बनाना चाहते हैं? यह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा है कि एक तरफ आप सांकेतिक प्रतिनिधित्व पर गुस्सा जाते हैं और दूसरी तरफ आप लगातार हर रोज सुबह से शाम तक किसी न किसी रूप में, मीठे से अथवा आक्रामक तरीके से पता नहीं क्या संदेश देना चाहते हैं।

Share This Article