BJP के निशाने पर हरियाणवी लोक गायिका सपना चौधरी
सिटी पोस्ट लाइव : कुछ महीने पूर्व बीजेपी में शामिल हुई हरियाणवी लोक गायिका सपना चौधरी ने बीजेपी की तगड़ा झटका दे दिया है.हरियाणा विधानसभा चुनाव में एक प्रतिद्वंद्वी पार्टी के प्रत्याशी गोपाल कांडा का प्रचार कर सपना चौधरी ने अपनी पार्टी को असहज कर दिया है. इससे नाराज होकर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सपना को चुनाव प्रचार करने से रोक दिया है.
सपना ने सिरसा से हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रत्याशी कांडा के लिए प्रचार किया था. कांडा हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं और राज्य की राजनीति में एक प्रभावशाली नेता माने जाते हैं. दिल्ली बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार कांडा के समर्थन में वोट मांग रही सपना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जो शुक्रवार को बीजेपी नेताओं के संज्ञान में आया. दिल्ली बीजेपी नेताओं के एक धड़े ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर सपना के खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि इसी साल जुलाई महीने में सपना ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान के दौरान जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी की सदस्यता ली थी.लेकिन बहुत जल्द ही वो पार्टी के निशाने पर आ गई हैं.