कांग्रेस पर भड़की बीजेपी, रविशंकर ने कहा- राजधर्म का पाठ न पढाएं

City Post Live - Desk

कांग्रेस पर भड़की बीजेपी, रविशंकर ने कहा- राजधर्म का पाठ न पढाएं

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा तो थम गई है लेकिन इस मसले पर राजनीतिक बयानबाजी अभी भी जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के द्वारा मोदी सरकार पर किए गए ‘राजधर्म’ के हमले पर अब भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता और क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के राष्ट्रपति से मुलाक़ात पर भी ऐतराज़ जताया है. कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए रविशंकर ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर लोगों में उत्तेजना फैलाने वाले राजधर्म का पाठ न पढ़ाएं. पार्टी ने कहा कि कांग्रेस ने राजधर्म के नाम पर दिल्ली में लोगों को उकसाया और उत्तेजना फैलाई और अब वह राजधर्म का पाठ पढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.

भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बीते गुरुवार को राष्ट्रपति भवन गई थी. किंतु, स्वयं उन्होंने, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने जिस तरह के बयान दिए, वे किस तरह के थे. उन्होंने कहा कि ये कौन सा राजधर्म है, सोनिया को बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने रामलीला मैदान में ‘आर या पार’ की बात कही थी, ये कौन सा राजधर्म था.

रविशंकर ने सोनिया गांधी से सवाल किया कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के विस्थापित हिन्दुओं को उनकी आस्था के आधार पर प्रताड़ित किया जा रहा है, उसको लेकर कांग्रेस का क्या रुख है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने बार-बार खुलकर इस पर स्टैंड लिया था. वरिष्ठ नेता पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह सीएए के समर्थन में थे. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी हिन्दू शरणार्थियों के लिए कई पत्र लिखे, किंतु अब वह सवाल उठा रहे हैं. ये कौन सा राजधर्म है. उन्होंने कहा कि पूर्व की यूपीए सरकार राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर 15 मार्च, 2018 को नोटिफिकेशन जारी किया था और आज उस पर सवाल उठा रही है.

Share This Article