BIT PATNA प्लेसमेंट: बेटों से ज्यादा कमाऊ निकली बेटियां.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार की बेटियों ने एकबार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.बेटियों ने कैम्पस प्लेसमेंट में बेटों को पीछे छोड़ दिया है. बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT) पटना में प्लेसमेंट ड्राइव सत्र 2022 – 23 बैच के लिए चल रहा है. BIT में इस शैक्षणिक वर्ष में अब तक 63% प्लेमेंट्स हो चुके हैं, जिसमें कुल 125 बच्चों का प्लेसमेंट हुआ है. इस प्लेसमेंट सत्र में लड़कियों ने बाजी मारी है. BIT पटना के असिस्टेंट रजिस्ट्रार राज कुमार ने बताया कि इस कैंपस प्लेसमेंट में टॉप तीन में लड़कियां शामिल हैं.

BIT में इस शैक्षणिक वर्ष का हाईएस्ट वेतन पैकेज 44.14 लाख रुपये प्रति वर्ष (LPA) का है. यह पैकेज कंप्यूटर साइंस की स्टूडेंट कोमल कुमारी को एमेजॉन कंपनी से मिला है. दूसरा उच्चतम वेतन पैकेज 34.5 LPA का कंप्यूटर साइंस की ही स्टूडेंट महिमा सिंह को सर्विस नाउ कंपनी से मिला है. तीसरा उच्चतम वेतन पैकेज 28.8 LPA का है जो कि इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की स्टूडेंट रिचा प्रसाद और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की स्टूडेंट शिवांगी स्निग्धा को तोला राम ग्रुप कंपनी में मिला है.आईटी डिपार्टमेंट के अश्विन राजपूत को 22 LPA का पैकेज कैश पेमेंट्स कंपनी की ओर से मिला है. आईटी डिपार्टमेंट के ही राज केशव कुमार झा को सिगमॉइड कंपनी की ओर से 15 LPA का पैकेज मिला है.

BIT पटना में अब तक 87 कंपनियों द्वारा स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट किया जा चुका है. BIT में प्लेसमेंट के लिए आई कंपनियों में कैशफ्री पेमेंट्स, देवट्रॉन लैब्स, जेनपैक्ट, NRI फिनटेक, सिगमॉयड, एमेजॉन, रिलायंस जियो, अडानी ग्रुप, आदि शामिल हैं. हालांकि, इन सभी कंपनियों ने ऑनलाइन माध्यम से ही प्लेसमेंट किया. इन कम्पनियों ने प्लेसमेंट के लिए सबसे पहले ऑनलाइन टेस्ट लिया गया और फिर उसके बाद वर्चुअल मोड में इंटरव्यू लेकर सिलेक्शन किया गया.

कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव के लिए कुल 217 स्टूडेंट एलिजिबल थे जिसमें से 125 स्टूडेंट का टोटल प्लेसमेंट हुआ .कुल 137 ऑफर्स आएं। कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में कुल 58 स्टूडेंट्स, आईटी में 23 स्टूडेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 29 स्टूडेंट्स, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में 17 स्टूडेंट्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 9 स्टूडेंट्स के कुल प्लेसमेंट हुए.

TAGGED:
Share This Article