बर्थडे केक काटते लालू की तस्वीर हुई वायरल, परिवार के सदस्यों ने कहा हैप्पी बर्थ डे’

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज 73वां जन्मदिन है। हांलाकि उनके परिवार के लिए लालू के जन्मदिन की खुशियां थोड़ी फीकी है क्योंकि लालू चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं और रांची के रिम्स में लंबे वक्त से उनका इलाज चल रहा है। तेजस्वी यादव ने लालू से मुलाकात की है तो दूसरी तरफ पटना में तेजप्रताप यादव ने उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगने मंदिर पहुंचे।

अब लालू की एक तस्वीर वायरल है जिसमें वे केक काटते नजर आ रहे हैं। लालू यादव के 73वें जन्मदिन पर उनका केक काटते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में लालू प्रसाद यादव केक काटते दिख रहे हैं . वीडियो को गौर से देखने पर साफ साफ दिख रहा है कि केक पर 73वां बर्थडे लिखा हुआ है. इस वायरल वीडियो को गौर से देखने पर पता चलता है कि लालू यादव केक काटने के दौरान अपने परिवार के कई अन्य सदस्यों के साथ वीडियो कॉल के जरिए जुड़ें हुए हैं.

Share This Article