सिटी पोस्ट लाइव :ट्रेनों द्वारा प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है.गुरुवार को 04610 श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया.किउल-गया रेलखंड के मध्य स्थित सिरारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के एस-7 कोच में सफर कर रही एक महिला के प्रसव पीड़ा की सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही रेल प्रशासन द्वारा तत्काल कदम उठाया गया. महिला को चिकित्सा मदद दिलाते हुए उसे शेखपुरा जिला प्रशासन की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस महिला ने एक सुंदर बच्ची को जन्म दिया तथा जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं.
भारतीय रेल द्वारा देश के विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, छात्रों और पर्यटकों को उनके गंतत्वय तक पहुंचाने के लिए 1 मई से लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. भारतीय रेल द्वारा अब तक 3543 से अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं जिनसे 48 लाख से अधिक श्रमिकों को उनके गृह राज्य पहुंचाया गया है. देश के विभिन्न भागों से चलकर जितनी भी श्रमिक स्पेशल पूर्व मध्य रेलवे पहुंच रहीं हैं, उन सभी से यात्रा करने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए भोजन, पानी सहित अन्य सभी जरूरतें पूरी की जा सकें, इसके लिए पूर्व मध्य रेल निरंतर प्रयासरत है.
पूर्व मध्य रेलवे ने पटना, मुजफ्फरपुर, दीन दयाल उपाध्याय, धनबाद, समस्तीपुर सहित 2 दर्जन से अधिक स्टेशनों पर फुड प्वाइंट बनाए गए हैं जहां श्रमिक एक्सप्रेस के यात्रियों को भोजन, पानी आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं. पूर्व मध्य रेल के सिगनल एवं दूरसंचार विभाग द्वारा दानापुर में बुधवार को एक दिन में उधना-अररिया श्रमिक स्पेशल के यात्रियों तथा स्टेशन परिसर में मौजूद अन्य यात्रियों के मध्य 2 हजार फुड पैकेट का वितरण किया गया. इसी तरह गुरूवार को दानापुर में प्रवासी श्रमिकों के मध्य 4 हजार फुड पैकेट एवं पानी के बोतल वितरित किए गए. इसी तरह समस्तीपुर मंडल के सीतामढ़ी स्टेशन पर 1200 एवं बरौनी स्टेशन पर 06241 श्रमिक स्पेशल के प्रवासी श्रमिक बंधुओं को भोजन और पानी दिया गया.