पटना में लोगों ने दफ्तर जाने के लिए बाईक शेयरिंग शुरू कर दी है ओ कई प्रोफेशनल लोग बैटरी रिक्शा की सेवा शुरू कर रहे हैं.आज डीजल पेट्रोल की कीमत में सरकार ने मामूली इजाफा किया है.लेकिन विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है.अब बाइक की निकली शवयात्रा, वायरल हो रहा है फोटो !
सिटीपोस्टलाईव:दश भर में डीजल पेट्रोल की कीमतों में लगातार हो रहे ईजाफे से लोग परेशान हैं.विपक्ष लगातार प्रदर्शन कर रहा है.जनता पेट्रोल डीजल के विकल्प की तलाश में एक से एक नुस्खे अपना रही है.पटना में लोगों ने दफ्तर जाने के लिए बाईक शेयरिंग शुरू कर दी है ओ कई प्रोफेशनल लोग बैटरी रिक्शा की सेवा शुरू कर रहे हैं.आज डीजल पेट्रोल की कीमत में सरकार ने मामूली इजाफा किया है.लेकिन विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है.सोशल मीडिया पर एक फोटो बड़ी तेजी से ही वायरल हो रहा है जिसमें एक बाइक की शव यात्रा निकली जा रही है.बैक को फूल मालाओं के साथ सजाकर उसके शव यात्रा निकालने की तस्वीर वायरल हो रही है.
भारत में इस समय पेट्रोल व डीजल के लगातार दाम बढ़ रहे हैं ऐसे में पेट्रोल के बढ़ते दाम को लेकर ही एक फोटो जिसमें बाइक पर फूल मालाएं चढ़ाकर शव यात्रा निकालने की तस्वीर सोशल मीडिया में धमाल मचाये हुए है.यह तस्वीर बड़ी तेजी से ही वायरल हो रही है.हाल ही में बढ़ते पेट्रोल डीजल के विरोध में कांग्रेसी नेताओं ने बिहार की राजधानी पटना में रिक्शा पर सवारी की थे.रिक्शा पर बैठने वाले भी नेता ही थे और उसे खींचने वाले भी नेता.यह तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी.