बेगूसराय : बाइक सवार अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से लूटपाट कर मारी गोली

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में अब अपराधी बिल्कुल ही बेखौफ हो चुके हैं और दिनदहाड़े लूट एवं गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालपुर चौक के नजदीक की है जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से लूटपाट की एवं लूटपाट के दौरान सीएसपी संचालक विवेक कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक विवेक कुमार भारतीय स्टेट बैंक के बनहाना शाखा से डेढ़ लाख रुपए निकालकर अपने लालपुर चौक स्थित कार्यालय पर जा रहे थे.

इसी क्रम में लालपुर चौक से थोड़ी दूर पहले बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें रोका तथा लूटपाट शुरू कर दी । जब विवेक कुमार ने लूटपाट का विरोध किया तो अपराधियों ने विवेक कुमार को दो गोली मारी तथा निकाली गई रकम डेढ़ लाख के साथ-साथ लैपटॉप भी लेकर फरार हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा विवेक कुमार को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है । पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है ।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article