सिटी पोस्ट लाइव : जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर खड़गौर गांव के समीप शक्रवार की रात अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठी मृतक युवक की मां भी घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल मां को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि युवक के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
मृतक युवक की पहचान जमुई थाना क्षेत्र के लुखडी गांव निवासी 22 वर्षीय सुरेंद्र तांती और घायल मां की पहचान वेदमिया देवी के रूप में हुई है। फिलहाल मां की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना टाउन थाना की पुलिस को दी गई है। सदर अस्पताल पहुंची पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी की गई।
जानकारी के मुताबिक युवक किसी काम को लेकर अपनी मां के साथ जमुई आया था।शुक्रवार की रात वह बाइक से अपनी मां के साथ घर जा रहा था। इसी दौरान खड़गौर गांव के समीप तेज अज्ञात वाहन अनियंत्रित होकर सामने से जोरदार ठोकर मार दी। जिससे बाइक बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। उसके बाद मौके से वाहन जमुई की ओर फरार हो गई।फिलहाल फरार अज्ञात वाहनों की पहचान नहीं हो पाई है।पुलिस दुर्घटना की जांच करते हुए फरार वाहन की पहचान में जुटी हुई है।
जमुई से मो. अंजुम आलम की रिपोर्ट