बेगूसराय : बस और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत, पीछे बैठी महिला जख्मी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में यात्री बस और बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की जहां मौत हो गई, वहीं महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पूरी घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के करोड़ गांव की है। बताया जाता है कि खंजापुर गांव निवासी 20 वर्षीय लालबाबू पंडित अपने घर की महिला रेखा देवी को लेकर आ रही थी, तभी करोड़ के निकट बस और बाइक में टक्कर हो गई। इस घटना में युवक बस के चक्के के नीचे आ गई जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को चेरिया बरियारपुर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने लाल बाबू को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस अस्पताल पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की और लाल बाबू का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article